जोधपुर। काजरी खेल मैदान में सोमवार को किसान मेला एवं कृषि नवाचार दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां आए किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई गई।

किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने फीता काटकर किया। विशेष अतिथि कृषि विवि जोधपुर के कुलपति डॉ. बीआर चौधरी एवं नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश चन्द थे। अध्यक्षता काजरी निदेशक डॉ. ओपी यादव ने की। 

इस अवसर पर आईसीएआर नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डॉ. एसपी किमोथी और जेडीए के पूर्व चेयरमैन प्रो. महेंद्रसिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। किसान मेला की संयोजिका एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा तिवारी ने बताया कि किसान मेले में आए कृषकों को संस्थान में शोध क्षेत्रों का भ्रमण करवाया गया। 

साथ ही एक किसान गोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसमें कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों की समस्याओं का निदान किया गया। संस्थान में निर्मित पर्यावरण अनुकूल अपशिष्ट जल उपचार संयत्र का भी अतिथियों ने उद्घाटन किया। भारत सरकार, राजस्थान सरकार, आईसीएआर के संस्थानों एवं अन्य विभागों द्वारा प्रर्दशनी लगाई गई जिसमें कई तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।

काजरी में किसान मेला एवं कृषि नवाचार दिवस का आयोजन



जोधपुर। काजरी खेल मैदान में सोमवार को किसान मेला एवं कृषि नवाचार दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां आए किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई गई।

किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने फीता काटकर किया। विशेष अतिथि कृषि विवि जोधपुर के कुलपति डॉ. बीआर चौधरी एवं नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश चन्द थे। अध्यक्षता काजरी निदेशक डॉ. ओपी यादव ने की। 

इस अवसर पर आईसीएआर नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डॉ. एसपी किमोथी और जेडीए के पूर्व चेयरमैन प्रो. महेंद्रसिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। किसान मेला की संयोजिका एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा तिवारी ने बताया कि किसान मेले में आए कृषकों को संस्थान में शोध क्षेत्रों का भ्रमण करवाया गया। 

साथ ही एक किसान गोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसमें कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों की समस्याओं का निदान किया गया। संस्थान में निर्मित पर्यावरण अनुकूल अपशिष्ट जल उपचार संयत्र का भी अतिथियों ने उद्घाटन किया। भारत सरकार, राजस्थान सरकार, आईसीएआर के संस्थानों एवं अन्य विभागों द्वारा प्रर्दशनी लगाई गई जिसमें कई तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।