ऑनलाइन तबादलने से अध्यापक संघ में रोष


गुरुग्राम: शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले हेतु जारी किए गए शेड्यूल में अनेकों खामियां हैं। हाल ही में 22अगस्त को जारी पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), हाई स्कूल मुखिया और प्राचार्य के हुए तबादलों में अनियमितता के चलते काफी शिक्षक 150 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर हुए हैं।
ट्रांसफर ड्राइव में हिस्सा लेने वाले कुछ शिक्षक और प्राचार्य ऐसे थे, जिन्होंने 100 स्कूलों तक का विकल्प भरा था इसके बाद भी उनको मनचाहा स्कूल नहीं मिल पाया है।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य उप-प्रधान सत्यनारायण यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग जल्दबाजी में ऐसे निर्णय ले रहा है, जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है।
वर्ष 2013 में पदोन्नत मिडल मुखियाओं को अब 6 साल बाद रिवर्ट किया गया है जोकि गलत है। इसके लिए वे अधिकारी दोषी हैं जिन्होंने उन्हें उस समय प्रमोट किया था। पदों का अव्यावहारिक रेशनलाइजेशन किया गया है। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से मिडल मुखिया का पद खत्म कर दिया गया है।
वहीं अनेक विद्यालयों में विज्ञान व गणित दोनों पदों को खत्म कर दिया है। कई स्कूलों से कक्षा ग्यारह से विज्ञान संकाय को बंद कर दिया है। ऐसे में प्राध्यापकों को मजबूरन तबादला ड्राइव में हिस्सा लेने को मजबूर किया जा रहा है। इसका हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ विरोध करता है। जल्द ही इन सब मुद्दों को लेकर अध्यापक संघ के सदस्य पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

2 comments: