कॉटन की बिजाई इटली से इम्पोर्टेड मशीन के साथ

किसान भाइयो , आज सबसे पहली कॉटन बिजाई इटली से इम्पोर्टेड मशीन के साथ गांव टोकस पातन में कम्पलीट हुई है |
मशीन का ट्रायल गांव मातरशायम में हुआ |
इस मशीन से बिजाई होने से किसान को काफी सारे फायदे होंगे |

मशीन की सबसे खास बात यह है की यह खाद और बीज हवा का प्रेसर बनाकर हवा के प्रेसर से ही बिजाई करेगी |
इस वहज से अगर हम कॉटन का एक पैकेट बिजाई करना चाहे तो एक पैकेट बिजाई होगा और अगर 2 पैकेट बिजाई करना चाहे तो दो पैकेट ही बिजाई होंगे |
दूसरा इस मशीन से पोधो से पोधो की दुरी 1  फुट रहेगी | अगर एक एकर में 5000  बीज डाले गए तो एक बीज दूसरे बीज से ठीक 1  फुट ही दूर मिलेगा |

तीसरा फायदा -
हर बीज को इस मशीन की सहायता से जमीन में 1.5  इंच नीचे ही बिजाई होगा |
अगर खेत में 5000  बीज बिजाई हुए है तो हर बीज जमीन में ठीक 1.5  इंच ही नीचे मिलेगा |

चौथा फायदा -
मशीन के पीछे लगे छोटे टायर बिलकुल कम प्रेसर के साथ हर खुड को हलकी मिटटी से ढकते चलेंगे |
इस वजह से पोधो के सुरवाती दौर में पोधो के जलने की समस्या नहीं रहेगी |

पांचवा फायदा -
कई बार बिजाई के बाद हुई हलकी बारिश से जमीन ऊपर से करण्ड हो जाती है जिस से पोधो का जर्मिनेशन मर जाता है |
लेकिन इस मशीन से बिजाई होने के बाद जमीन  ऊपर से करण्ड हल्की बारिश में नहीं होगी जिस से एक बार की गयी बिजाई ही कारगर साबित होगी |

हम यूनिमार्ट हिसार की तरफ से सिर्फ इसी प्रयास में लगे है की कैसे भी करके हमसे जुड़े किसान को अच्छी से अच्छी टेक्नोलॉजी मिले जिस से हमारे देश का किसान समृध्द हो |

जय जवान , जय किसान
सोज्याना से
राकेश तंवर
यूनिमार्ट इंचार्ज
7404179250

No comments:

Post a Comment